27
सैन्य के अधिकारी
नीचे दी गई सूची इस्राएली परिवारों के प्रधानों और सहस्रपति और शतपति, सेनापतियों की और उनकी भी है, जो राजा की सेवा उनसे संबंधित सभी विषयों में करते रहते थे. हर एक टुकड़ी से यह उम्मीद की जाती थी कि साल में एक महीने सेवा करे. हर एक टुकड़ी की संख्या थी 24,000.
 
ज़ाबदिएल का पुत्र यासोबअम पहली टुकड़ी का अधिकारी था, जिसे पहले महीने में सेवा की जवाबदारी सौंपी गई थी. उसकी टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे. वह पेरेज़ का वंशज था. वह पहले महीने में सभी सैन्य अधिकारियों का प्रमुख था.
अहोही दोदाई दूसरे महीने के लिए ठहराई गई टुकड़ी का अधिकारी था; मिकलोथ उनका प्रमुख अधिकारी था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
तीसरे महीने के लिए ठहराई गई टुकड़ी का अधिकारी था यहोयादा का पुत्र बेनाइयाह. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे. यह वही बेनाइयाह था जो तीस वीरों में से एक वीर सैनिक था. उसके बाद उसका पुत्र अम्मीज़ाबाद इस समूह के सेनापति के रूप में चुना गया.
चौथे महीने, योआब का भाई आसाहेल. उसके बाद उसका पुत्र ज़ेबादिया सेनापति बना. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
पांचवें महीने, इज़हार का वंशज समहूथ. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
छठे महीने, तकोआवासी इक्‍केश का पुत्र ईरा. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
10 सातवें महीने, पेलोन नगर से एफ्राईमवासी हेलेस, इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
11 आठवें महीने, हुशाथी नगर का सिब्बेकाई. वह यहूदाह गोत्र के ज़ेरा वंश का सदस्य था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
12 नवें महीने, बिन्यामिन गोत्र के क्षेत्र के अनाथोथ नगर से अबीएज़ेर. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
13 दसवें महीने, नेतोफ़ा नगर से माहाराई इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
14 ग्यारहवें महीने, एफ्राईम गोत्र के प्रदेश के पिराथोन नगर का बेनाइयाह. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
15 बारहवें महीने, नेतोफ़ा से हेल्दाई, जो ओथनीएल का वंशज था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
कुलों का प्रबंधन
16 इस्राएल के गोत्रों का प्रबंधन:
 
रियूबेन: ज़ीकरी का पुत्र एलिएज़र;
शिमओन: माकाह का पुत्र शेपाथियाह;
17 लेवी: केमुएल का पुत्र हशाबियाह;
अहरोन: ज़ादोक;
18 यहूदाह: राजा दावीद का एक भाई एलिहू;
इस्साखार: मिखाएल का पुत्र ओमरी;
19 ज़ेबुलून: ओबदयाह का पुत्र इशमाइया;
नफताली: अज़रिएल का पुत्र येरीमोथ;
20 एफ्राईम: अज़रियाह का पुत्र होशिया;
पश्चिमी मनश्शेह: पेदाइयाह का पुत्र योएल;
21 पूर्वी (गिलआद) मनश्शेह: ज़करयाह का पुत्र इद्दो;
बिन्यामिन: अबनेर का पुत्र यआसिएल;
22 दान: येरोहाम का पुत्र अज़रेल.
 
ये थे इस्राएल के गोत्रों के प्रमुख.
 
23 दावीद ने याहवेह की उस प्रतिज्ञा को याद करके, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस्राएल को आकाश के तारों के समान अनगिनत बना देंगे, गिनती में उन्हें शामिल नहीं किया था, जिनकी उम्र बीस साल या इससे कम थी. 24 ज़ेरुइयाह के पुत्र योआब ने उन्हें शामिल करना शुरू किया ही था, मगर इसे पूरा नहीं किया. फिर भी इसके लिए इस्राएल परमेश्वर के क्रोध का शिकार बन गया. वास्तविक गिनती राजा दावीद के इतिहास की पुस्तक में शामिल न की जा सकी.
विभिन्‍न पर्यवेक्षक
25 आदिएल का पुत्र अज़मावेथ राजा के राज भंड़ारों का अधीक्षक था.
उज्जियाह का पुत्र योनातन छोटे नगरों के भंड़ारों, गांवों, खेतों और मीनारों का अधीक्षक था.
26 केलुब का पुत्र एज़री कृषि—मजदूरों का अधीक्षक था.
27 रामाह का शिमेई अंगूर के खेतों का अधीक्षक था.
शेफ़ामवासी ज़ब्दी अंगूर के खेतों से आनेवाली दाखमधु की देखभाल और भंड़ारण करने का अधीक्षक था.
28 गेदेर का बाल-हनन पश्चिमी पहाड़ी प्रदेश में जैतून और देवदार वृक्षों का अधीक्षक था.
योआश जैतून के तेल के भंडारण का अधीक्षक था.
29 शारोन का शितराई शारोन क्षेत्र में पशुओं का अधीक्षक था.
अदलाई का पुत्र शाफात घाटियों में पशुओं का अधीक्षक था.
30 इशमाएली व्यक्ति ओबिल ऊंटों का अधीक्षक था.
मेरोनोथ का येहदेइया गधों का अधीक्षक था.
31 हग्रियों नगरवासी याज़ीज़ भेड़-बकरियों का अधीक्षक था.
ये ही सब थे राजा दावीद के धन-संपत्ति के अधिकारी.
 
32 दावीद के चाचा योनातन उनके सलाहकार थे. उनमें सूझ-बूझ थी, वह लेखक भी थे.
उनके अलावा हकमोनी का पुत्र येहिएल राजपुत्रों का शिक्षक था.
33 अहीतोफ़ेल राजा का सलाहकार था.
अर्की हुशाई राजा का सलाहकार मित्र था.
34 (बेनाइयाह का पुत्र यहोयादा और अबीयाथर अहीतोफ़ेल के बाद उनकी जगह पर सलाहकार हुए.)
योआब राजा की सेना का सेनापति था.